राजस्थान के शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी व उनके दो मासूम बच्चे शामिल है। मृतक उत्तराखंड के रहने वाले थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। राजस्थान के सिरोही जिले में शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार शाम को कार संख्या-यूके 12 एफ 0343 अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। आमने-सामने टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवाल सभी 4 लोगों की मौत हो गई। आगे पढ़ें:

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर शिवगंज और सुमेरपुर पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाल मोर्चरी में रखवाया।हादसे के बाद हाइवे पर थोड़ी देर के लिए जाम जैसी स्थिति हो गई। बताया जा रहा है कि यह परिवार कार से उत्तराखंड से गुजरात जा रहा था। इसी दौरान सिरोही पाली बॉर्डर पर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पालड़ी गांव के पास यह हादसा हो गया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version