उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने वाला है। विभाग के अनुसार कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य तेजी से चल रहा है, इसके बाद छात्रों के मार्क्स साइट पर अपलोड किए जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूबीएसई ने कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले सभी शिक्षकों के अवकाश को रद्द कर दिया है ताकि मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द समाप्त की जा सके ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट जारी कर सकता है।

परीक्षा के परिणाम को लेकर सभी राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि 10 जून के अंदर राज्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दें। इसके क्रम में उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट को लेकर कवायद तेज की गई माध्यमिक शिक्षा निदेशक देहरादून आरके कुंअर ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 10 जून को यूके बोर्ड अपना रिजल्ट घोषित कर सकता है फिलहाल अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है रिजल्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

अधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version