मसूरी शहर के कुलड़ी पुलिस चौकी के समीप पर्यटक और स्थानीय दुकानदारों के बीच हुई हाथापाई, सोमवार शाम को एक पर्यटक और दुकानदार के बीच पेटीज के रेट को लेकर कहासुनी हो गयी, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आसपास के करीब आधा दर्जन दुकानदार पर्यटक पर टूट पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच हो रही हाथापाई को समाप्त करवाया। वहीँ हाथापाई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को ही पर्यटक के साथ मारपीट करने वाले दुकानदारों को कोतवाली लाया गया जहां दुकानदारों के चालान किये। वहीँ पर्यटक झगड़े के बाद पुलिस के पास नही आया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नही दी है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version