भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना का विरोध किया। कहा कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित यह योजना किसान के बच्चों के हित में नहीं है। योजना का विरोध किया जाएगा और इसके खिलाफ देश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कहा कि किसानों ने अब दिल्ली का रास्ता देख लिया है।

किसान कुंभ में लालकोठी पर पत्रकारों से वार्ता करते राकेश टिकैत ने बताया कि तीन दिन भारतीय किसान यूनियन टिकैत का शिविर चलेगा, जिसमें किसानों की समस्या और कई तरह के गंभीर मामलों पर विचार विमर्श और चिंतन किया जाएगा। तत्पश्चात आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने नहरों का पानी और बिजली मुफ्त दिए जाने की मांग की। कहा कि पूरे देश में एमएसपी गारंटी कानून लागू की जाए।

इस कानून के लागू होने के बाद देश में बिजली के दाम भी एक समान होने चाहिए। कहा कि बिजली के रेट अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग है। उत्तर प्रदेश में 12 गुणा महंगी बिजली है। चेतावनी दी कि सरकार बातचीत से मानेगी या आंदोलन से यह सरकार को सोचना है। किसानों ने अब दिल्ली का रास्ता देख लिया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version