परिवहन मंत्री चंदन राम दास का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईसीजी असामान्य होने के कारण उन्हें कार्डियोलाजिस्ट की देखरेख में रखा गया है। देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत व संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बुधवार को विधानसभा सत्र में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के विभागों के प्रश्नों का दिन निर्धारित था। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद उनकी स्थिति कुछ असहज हुई, तो वह अपने कक्ष में चले गए।

इसके बाद उन्होंने विधानसभा स्थित डिस्पेंसरी में अपनी जांच कराई। यहां से उन्हें दून अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी प्राथमिक जांच की गई। उनका ईसीजी असामान्य दिखाई देने पर उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दून अस्पताल के एमएस डा केसी पंत ने बताया कि अस्पताल के कार्डियोलाजिस्ट के चारधाम यात्रा की ड्यूटी में होने की वजह से कैबिनेट मंत्री को मैक्स अस्पताल रेफर किया गया।

उन्होंने कहा कि टीबी चेस्ट के विभागाध्यक्ष डा अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ फिजिशियन डा केसी पंत, डा अंकुर पांडेय और डा शोभा ने उनकी जांच की। चिकित्सकों की टीम की राय के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल भेज दिया गया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version