हल्द्वानी में निजी स्कूलों के बस और वैन द्वारा परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने के बावजूद निजी स्कूल अपने वाहनों की व्यवस्था दुरुस्त करने में नाकाम है यही वजह है कि, निजी स्कूलों के वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग ने 2 दिन में शहर में अलग-अलग टीमें बनाकर प्राइवेट स्कूलों के छोटे-बड़े 56 वाहनों का चालान किया है। साथ ही 6 वाहनों को सीज किया गया है।

अभियान के दूसरे दिन आरटीओ रश्मि भट्ट की अगुवाई में जांच टीम ने कई स्कूलों के वाहनों की फिटनेस पोलूशन और परमिट की जांच की हल्द्वानी ही नहीं पिछले 3 दिनों में 3 जिलों में 140 स्कूली वाहनों के चालान हुए हैं। जिसमें नैनीताल, उधम सिंह नगर में 82 और चंपावत में 7 वाहनों के चालान किए गए हैं । अधिकारियों के मुताबिक और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version