उधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र में बच्चों को सेंट पीटर स्कूल ला रही बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 6 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि कुछ बच्चे चोटिल हुए हैं। तीन बच्चों के पैर में फेक्चर हुआ है और उनको रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार की सुबह साढ़े 6 बजे नेशनल हाईवे में पड़ने वाले यूपी के सिरसा चौकी क्षेत्र में हुआ है।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है,और बस सड़क के बीच बने डीवाईडर पर चढ़ गई। घायल के परिजनों ने बताया कि बस पलटी नहीं, वरना ज्यादा बच्चे हताहत होते। ज्यादातर बस के पीछे बैठे बच्चे घायल हुए हैं और उनके पैरों और सिर पर चोटें आई हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version