रिश्तेदारी में आई एक किशोरी का दो युवक अपहरण कर ले गए। इसके बाद आरोपी उसे कलियर गेस्ट हाउस ले गए और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। किशोरी को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के मामा की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय भांजी उसके घर पर एक अप्रैल 2022 से रह रही है। 22 अगस्त को उसकी भांजी दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से किसी काम के लिए बाहर गई थी, लेकिन देर शाम तक भी नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। 23 अगस्त को उसके फोन पर भांजी का फोन आया। उसने बताया कि दो आरोपी उसका अपहरण कर कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गए।

जहां पर आरोपियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। सूचना मिलने पर किशोरी के परिजन कलियर स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां पर परिजनों को आता देख दोनों आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। इसके बाद परिजनों ने बदहवास हालत में पड़ी किशोरी को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version