उत्तराखंड में रुद्रपुर सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में अज्ञात कारणों के चलते शनिवार देर रात भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं, लेकिन रविवार देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

गोदाम के काफी भीतर तक आग पहुंचने की वजह से सरकारी और निजी फायर कर्मियों को आग बुझाने की जगह नहीं मिल पा रही है। गनीमत बस इतनी है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। अनुमानित तौर पर कंपनी को करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है।

नैनीताल हाईवे पर सिडकुल चौक के नजदीक स्थित ब्रिटानिया कंपनी में शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग कंपनी के गोदाम में लगी, जहां पर बड़ी मात्रा में बिस्कुट, गत्ते और लैमिनेट करने वाली पन्नी रखी थी।इस दौरान वहां काम कर रहे श्रमिकों में अफरातफरी मच गई। कर्मचारियों ने कंपनी में लगे फायर हाइड्रेंट से आग बुझाने का प्रयास किया और असफल होने पर पंतनगर फायर स्टेशन को सूचना दी गई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version