रुड़की के झबरेड़ा में तीन दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद सोमवार देर शाम बवाल हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। ढाबा, दुकान और जिम में भी तोड़फोड़ की गई। दोनों पक्षों में काफी देर तक पथराव होता रहा। इसमें राहगीर समेत 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर बितर किया। तनाव के मद्देनजर झबरेड़ा समेत पांच थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।

झबरेड़ा स्थित शिव चौक के पास एक मेडिकल स्टोर है। उससे कुछ ही दूरी पर चारा काटने की मशीन है। तीन दिन पहले मेडिकल स्वामी चारा खरीदकर ले गया था। उसने पैसे बाद में देने की बात कही थी। चारा ले जाने के कुछ देर बाद मशीन स्वामी दुकान पर पैसे लेने पहुंचा। इसे लेकर दोनों में विवाद और मारपीट हो गई थी। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया था।

सोमवार देर शाम एक पक्ष के युवक बाइक पर शिव चौक पहुंच गए। इस बीच दूसरा पक्ष भी सामने आ गया और विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव हो गया। पथराव होने पर राहगीरों में भी भगदड़ मच गई। इस दौरान एक दुकान, ढाबा और जिम में भी तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया। मामला शांत न होने पर पुलिस ने लाठियां फटकारकर लोगों को दौड़ाया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version