जय हो छात्र संगठन के दो वरिष्ठ छात्र नेता अंकित रावत और आयुष मियां शनिवार को दोपहर में अचानक पेट्रोल की बोतल लेकर बिड़ला परिसर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय भवन की छत पर जा चढ़े। उन्होंने छत पर सीढ़ियों के दरवाजे को भी बंद कर दिया। दोनों छात्र नेताओं ने स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में विभिन्न विषयों में सीटों की संख्या कम नहीं करने समेत विभिन्न मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की मांग को लेकर यह कदम उठाया, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाल हरिओम राज चौहान और एसएसआइ संतोष पैथवाल पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

छात्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में संकाय अध्यक्षों और छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता चल रही थी कि इसी बीच दो वरिष्ठ छात्र नेता अंकित रावत और आयुष मियां पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर जा चढ़े। इस पर विवि प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।

दोनों छात्र नेताओं से उतरने का किया अनुरोध
कोतवाल हरिओम राज चौहान और एसडीएम अजयवीर सिंह मौके पर पहुंच गए और दोनों छात्र नेताओं से उतरने का अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं माने। इस बीच, जय हो छात्र संगठन की ओर से केवल्य जखमोला और सुधांशु थपलियाल विवि प्रशासन से वार्ता करते रहे।

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version