शनिवार को उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बादलों ने कहर बरपाया था। यहां कई मकान आपदा की चपेट में आ गए थे। देहरादून सहित चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून में रुक-रुक कर हल्‍की बारिश का दौर जारी है।
पिथौरागढ़ जिले में बादलों ने कहर बरपाया
शनिवार को बादलों ने उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कहर बरपाया था। धारचूला में बादल फटने से काली नदी उफान पर आ गई। जिससे कई घर बह गए और जानमाल के नुकसान की भी सूचना है।

पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। नदी-नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने रविवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में गजर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version