देहरादून में ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीने का आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया अंडरग्राउंड हो गया है। उसकी तलाश में देहरादून पुलिस ने कई जगह छापे मारे हैं। मगर, उसका कुछ पता नहीं चल सका है। उसने बुधवार को न्यायालय में भी संपर्क नहीं किया है।  उसने मंगलवार को सरेंडर करने की इच्छा जताई थी। अगर कटारिया नहीं मिला तो उसकी कुर्की के लिए वारंट हासिल करने की तैयारी भी पुलिस कर रही है। किमाड़ी मार्ग की घटना में कटारिया के खिलाफ 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसे कई बार बुलाने के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन वादा करने के बाद भी वह नहीं आया। इसके बाद कैंट पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किया था।

कैंट कोतवाली पुलिस ने बाबी को नोटिस भेजकर 14 अगस्त को बयान देने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया। ऐसे में 18 अगस्त को पुलिस ने बाबी का कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किया और 21 अगस्त को एक टीम बाबी की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित उसके घर गई, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद बाबी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से देहरादून के एसीजेएम द्वितीय संजय सिंह की कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबी बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है। इसके चलते सुबह से शाम तक पुलिस की एक टीम कोर्ट के बाहर तैनात रही। हालांकि, शाम को कोर्ट बंद होने के बाद पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।

गत रविवार को कटारिया की तलाश में एसओजी और पुलिस की टीमें भेजी गई थीं। एसएचओ कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस ने उसके गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस पर छापे मारे थे। मगर, वह नहीं मिला। आरोपी की तलाश में दबिश जारी है। कटारिया की विदेश भागने की भी आशंका है। ऐसे में पुलिस उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने पर भी विचार कर रही है। चूंकि, दबिश में वह नहीं मिल रहा है तो जल्द ही कोर्ट में उसकी कुर्की के लिए भी अर्जी लगाई जाएगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version