उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान (TTP) से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया गया है। यूपी ATS की पूछताछ में आतंकी नदीम ने बताया, “उसे जैश की ओर से बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था।” ATS का कहना है कि सूचना मिली थी कि गांव कुंडाकलां, थाना गंगोह सहारनपुर में एक युवक जेईएम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद युवक को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसके मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। 8 अगस्त को ATS ने नदीम और उसके भाई तैमूर को पकड़कर ले गई थी। तैमूर भी अभी ATS की गिरफ्त में है।

दूसरी ओर देहरादून का सेलाकुई क्षेत्र आतंकियों व कश्मीरियों का पनाहगार बनता जा रहा है। शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद के जिस आतंकी नदीम को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है वह 2019 में देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में रह चुका है। यहां उसने कुछ समय काम किया और फिर चला गया।  शनिवार को जब नदीम के सहारनपुर में पकड़े जाने की सूचना उत्तराखंड पुलिस को मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों की ओर से टीमें तैयार करके गहनता से जांच करवाई गई। जांच में पता चला कि नदीम के बड़े भाई इसरार, कादिर और सद्दाम देहरादून के सेलाकुई में परचून की दुकान चलाते हैं और नदीम भी उनके साथ यहां रह चुका है। नदीम की तलाश में सबसे पहले एटीएस ने देहरादून में ही छापेमारी की थी।

यहीं से पता चला कि नदीम गांव में है। इसके बाद एटीएस ने उसे दबोच लिया। शनिवार को पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम ने नदीम के भाई इसरार, कादिर व सद्दाम से घंटों पूछताछ की। उसके आसपास और उनसे संपर्क करने वालों से भी पूछताछ की गई। नदीम आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के इशारे पर वह 15 अगस्त को कोई बड़ी वारदात कर सकता था। एटीएस ने बताया कि नदीम आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकी संगठनों से जुड़ा था। वह वाट्सएप और टेलीग्राम आदि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आतंकी ट्रेनिंग ले रहा था।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version