काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में घुसे तीन बदमाशों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर दिनदहाड़े पंद्रह लाख रुपये की नकदी लूट ली है। बैंक कर्मी लुटेरों का विरोध करने का साहस नहीं कर पाए। दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बैंक कर्मियों के बयान लेने के बाद बताया कि इस घटना में तीन हथियारबंद बदमाश शामिल रहे हैं। इनमें से एक बदमाश ग्राहक के तौर पर बैंक में तकरीबन एक घंटे पहले से मौजूद था। तकरीबन साढ़े तीन बजे दो हथियारबंद बैंक में दाखिल हुए और इस दौरान पहले से बैंक में मौजूद बदमाश ने तमंचा निकालकर काउंटर नंबर के सामने बैंक कर्मी पर तान दिया। इस दौरान दो अन्य हथियार बंद मुख्य गेट के पास तमंचा लेकर जमे रहे। तमंचे के बल पर कैश काउंटर में रखी पूरी नकदी लूट ली। इसके बाद तीनों तमंचा लहराते हुए बैंक से बाहर की तरफ भाग निकले।

एसएसपी ने बताया कि घटना के वक्त बैंक का सायरन नहीं बजा और सीसीटीवी की क्वालिटी भी कमजोर दिखी। बैंक में घुसे तीन बदमाशों में से दो ने पगड़ी पहन रखी थी। घटना की जांच के लिए एसओजी के अलावा कई पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई है। सात अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिसमें सीओ बाजपुर, सीओ काशीपुर बीर सिंह और सीओ आशीष भारद्वाज को भी शामिल किया गया है। टीम की अध्यक्षता काशीपुर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। रुद्रपुर, बाजपुर और काशीपुर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version