गंगा दशहरा के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। आधी रात के बाद से ही यहां पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर रात से ही पुण्य की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी। हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष के साथ श्रद्धालु गंगा पूजन स्नान और ध्यान करने के बाद दान पुण्य भी कर रहे हैं। मोक्ष की कामना के साथ लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं कहना है कि भारतवर्ष से कोरोनावायरस जल्द से जल्द समाप्त हो ऐसी गंगा मैया से मनोकामना की है।

आपको बता दें गंगा दशहरा स्नान आज 9 जून को और निर्जला एकादशी का 10 जून को है। स्नान पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां चाक चौबंद करने का दावा किया है। हरकी पैड़ी पर कड़ी चौकसी रहेगी। हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए बुधवार शाम से बैरिकेडिंग कर दी गई। हरकी पैड़ी समेत आसपास के घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। बुधवार को डीएम और एसएसपी ने स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रिफिंग की। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और आईजी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में दो दिनों के स्नान पर्व ड्यूटी के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ कर उनकी ड्यूटी समझाई।

आज दोपहर से ट्रैफिक प्लान लागू करते हुए हाईवे पर भारी वाहनों को बंद कर दिया जाएगा। देहरादून से आने वाले वाहनों को लालतप्पड़ और रुड़की की ओर से आने वाले वाहनों को बहादराबाद हाईवे पर रोका जाएगा। गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन तथा 37 सेक्टर में बांटा गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरकी पैड़ी एवं अन्य घाटों पर भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी। घाटों पर तैनात पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करेंगे। डीएम विनय शंकर पांडेय ने सीएमओ डॉ. खगेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि अमावस्या स्नान पर्व की तरह ही चिह्नित स्थानों पर एंबुलेंस खड़ी की जाएं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version