पूरे भारत में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड पहुंच रही गर्म हवाओं से उत्तराखंड भी इन दिनों तप रहा है। मंगलवार को हरिद्वार प्रदेश में सबसे गर्म रहा, जहां 42.5 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं राजधानी देहरादून में पारा 40.2 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, गर्मी से पहाड़ों की रानी मसूरी भी तपने लगी है। यहां अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा। दिन के तापमान में बढ़ोतरी के चलते माल रोड और अन्य पर्यटक स्थलों में कम संख्या में पर्यटक घूमते नजर आ रहे।

जून की गर्मी अपने चरम पर है। माह के पहले दिन से ही पारा रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। दून समेत आसपास के इलाकों में जून का पहला सप्ताह बीते 29 साल में सबसे गर्म रहा। इस दौरान पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। साथ ही बारिश भी 100 प्रतिशत कम रही। मौसम के तल्ख तेवर के कारण उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। मैदानी इलाकों में लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। इस बीच पारा लगातार सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है। जिससे जन-जीवन प्रभावित है।

अगले 24 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त गर्मी रहेगी। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही कुछ दिनों तक राजधानी दून के साथ ही मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि पंद्रह जून तक गर्मी से बहुत अधिक राहत की उम्मीद नहीं है। मई के अंत में हुई झमाझम बारिश के बाद जून की शुरुआत से मौसम शुष्क है। दून में जून का पहला हफ्ता बेहद गर्म रहा। पिछले 10 साल में पहली बार जून का पहला सप्ताह सूखा बीता। इस दौरान प्रदेशभर में न के बराबर बारिश हुई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version