बीते दिन उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पांडव शेरा ट्रैक पर 9 ट्रैकर्स के फंसे होने की खबर से हड़कंप मच गया था। ट्रैकर्स के लापता होने के बाद राज्य आपदा बचाव बल (एसडीआरएफ) की टीम खोज और बचाव अभियान में जुट गई थी। डीआईजी एसडीआरएफ रिदीम अग्रवाल ने कहा है कि ट्रैकर्स का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है। एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम भेजी गई। नागरिक उड्डयन विभाग से चौपर की व्यवस्था कर त्वरित रेस्क्यू के लिए भेज दिया है।

अब लापता हुए सात ट्रैकर की लोकेशन का पता चल गया है। इसमें तीन पत्रकार व चार स्थानीय लोग हैं। सूचना पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की सर्च एवं रेस्क्यू टीम ने देहरादून से हेलीकाप्टर से उड़ान भरी। लेकिन, घना कोहरा होने के कारण हेलीकाप्टर पांडवशेरा नहीं जा सका। टीम वापस अगस्त्यमुनि आ गई है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पांच टै्कर व चार पोर्टर पांडवशेरा में फंसे हैं। उनके पास एक दो दिन का राशन बचा हुआ है और सुरक्षित गुफा में हैं। उनको वहां से सुरक्षित निकालने के लिए सेना से मदद मांगी गई है। रविवार को उनको सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

चॉपर के माध्यम से रेस्क्यू दल ने लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटा ली है। रविवार को रांसी से भी कुछ लोग जा रहे हैं। साथ ही चॉपर के जरिए इन ट्रैकर तक भोजन पहुंचाया जाएगा। मौसम सामान्य रहा था तो रविवार तक इन्हें मद्महेश्वर लाया जा सकता है। इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया मद्महेश्वर से पांडवसेरा तीन दिन का ट्रैक है, जिस पर सात ट्रैकरों फंसे होने की सूचना है। वहां बर्फबारी व मौसम खराब होने की वजह से ट्रैकर, ट्रैकिंग नहीं कर पाए। एसडीआरएफ की टीम सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत पांडवसेरा ट्रैक पर खोजबीन कर ट्रैकर से संपर्क कर लिया है। बताया कि ये 21-22 मई को मद्महेश्वर पहुंचे थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version