उत्तराखण्ड पुलिस के जनपद Chamoli Police Uttarakhand में तैनात कांस्टेबल अनिल चौधरी व जनपद Nainital Police में नियुक्त कांस्टेबल भरत प्रसाद गौतम की आकस्मिक मृत्यु होने से उत्तराखण्ड पुलिस अपने जवानों के निधन पर गहरा शोक है।

आरक्षी अनिल चौधरी चमोली की समन सैल में कार्यरत थे। वह बालेकी पोस्‍ट इकबालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के रहने वाले थे। अनिल चौधरी समन तामिल ड्यूटी के लिए बिजनौर रवाना हुए थे। वह उधमसिंहनगर के बाजपुर से बिजनौर जा रहे थे कि अचानक मंडावली बिजनौर के पास उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। हादसे में उनकी मृत्यु हो गयी।


वहीं अन्य घटना मे घर आए एक पुलिस कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह दो साल से नैनीताल जिले के चोरगलिया थाने में तैनात थे।मोहम्मपुर भुड़िया गांव निवासी 52 वर्षीय भरत प्रसाद गौतम 1990 में पुलिस में भर्ती हुए थे। शनिवार को ड्यूटी करने के बाद देर शाम वह घर पहुंचे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में दिखाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह उनका निधन हो गया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version