चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब तीर्थयात्री आज यानी 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण भी करवा सकेंगे। इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर में विशेष पंजीकरण काउंटर सुबह 7 बजे से खोल दिए गए हैं। सरकार ने इस कदम के जरिए यात्रा को और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है।

अब तक कुल 21.55 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खुलेंगे।

सरकार ने इस बार यात्रा पंजीकरण प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। अब तक करीब 60 प्रतिशत तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण पूरा किया है। जबकि बचे हुए 40 प्रतिशत श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इससे उन लोगों को खास राहत मिलेगी जो तकनीकी समस्याओं या अन्य कारणों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे थे।

ऑफलाइन पंजीकरण के लिए ऋषिकेश में 30 काउंटर, हरिद्वार में 20 काउंटर और हरबर्टपुर व विकासनगर में 15-15 काउंटर बनाए गए हैं। तीर्थयात्री इन काउंटरों पर जाकर आसानी से अपनी यात्रा के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों विकल्प – ऑनलाइन और ऑफलाइन – उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हों।

इस बार की चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा, चिकित्सा और यातायात प्रबंधन को भी पुख्ता किया गया है, ताकि श्रद्धालु निर्बाध और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठा सकें।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version