आगामी चारधाम यात्रा को लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी दी कि इस वर्ष यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही पंजीकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और दस्तावेजों की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए आधार कार्ड को मुख्य पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी जाएगी।

डीएम बंसल ने गुरुवार को ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण करते हुए बताया कि यात्रा मार्गों और ट्रांजिट कैंपों में यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। सड़क सुधार, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर निगम, जल संस्थान, यूपीसीएल समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से यात्रा तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने साफ कहा कि सभी कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

इसके साथ ही, पहलगाम में हाल ही में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। डीएम सविन बंसल ने बताया कि यात्री सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

इस मौके पर एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ अभिनव शाह, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version