उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। ऐसे में परीक्षा के पहले दिन ही हाईस्कूल की छात्रा की जहर खाने से मौत हो गई। पिता ने केवल उसे मोबाइल से दूर रहने और पेपर देने को कहा। जिसके बाद नाराज छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बेटी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: पौड़ी: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा प्रधानाध्यापक… अब वीडियो वायरल होने पर निलंबित

जानकारी देते हुए आम्रपाली पुलिस चौकी इंचार्ज नीरज चौहान ने बताया कि तीनपुर नवाड़ लामाचौड़ निवासी अहमद सैफी की 16 साल की बेटी अफसाना हाईस्कूल की छात्रा थी। परीक्षाएं नतदीक थी तो विगत 25 मार्च को अहमद ने बेटी को पढ़ाई को लेकर फटकार लगाई और मोबाइल से दूर रहने को कहा। जिसके बाद छात्रा रात में खाना खाकर वह सो गई। जब सुबह वह बाहर आयी तो बोली पापा मैंने जहर खा लिया है, मुझे बचा लीजिए। जिसके बाद आनन-फानन में बेसुध बेटी को परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह अफसाना ने दम तोड़ दिया। मौत के दिन ही उसका पहला पेपर था। बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version