आयुष बडोनी (Ayush Badoni) भारतीय अंडर-19 टीम के एक शानदार खिलाड़ी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में फिलहाल आयुष लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम में हैं। आज उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स की और से अपने डेब्यू मैच में गुजरात के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उन्होंने अपनी टीम को न सिर्फ मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला बल्कि एक तेज तरार पारी खेलकर तहलका मचा दिया। वे 41 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए उन्होंने अपनी पारी में कुल चार चौके और तीन छक्के लगाए। आयुष बडोनी मूलत: सिलोर, टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड निवासी हैं और उनका जन्म दिल्ली में हुआ है। वे घरेलु क्रिकेट में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हैं। दिल्ली के कप्तान भी रह चुके हैं। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: पौड़ी: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा प्रधानाध्यापक… अब वीडियो वायरल होने पर निलंबित

आयुष बडोनी दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं और साथ में स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। साल 2022 के आईपीएल की नीलामी में शामिल हुई नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 लाख की बेस प्राइस पर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया और 28 मार्च को पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आयुष बडोनी को डेब्यू करने का मौका मिला। जहां उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए, एक शानदार पारी खेली है। बता दें कि आयुष बडोनी भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 202 गेंदों का सामना करते हुए 185 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं, वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 65 रनों की एक शानदार पारी खेली थी, जिसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी का ध्यान इस खिलाड़ी की तरफ गया और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस खिलाडी को अपनी टीम में शामिल किया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version