राजस्‍थान से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए एक परिवार की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में पिता -बेटे की मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से शनिवार सुबह एक परिवार गंगा स्नान करने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से हरिद्वार आ रहा था। बहादराबाद थाना क्षेत्र में बढ़ेडी राजपुताना के पास उनकी गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में कलह… चुनावों में हरीश रावत ने टिकट के नाम पर बड़ी रकम जुटाई… बोले रणजीत रावत

हादसे में 30 वर्षीय स्वरूप व उसके तीन साल के बच्चे की मौत हो गई पिता बच्चे को अपने गोद में लेकर बैठे थे। जबकि कार में सवार पांच अन्य घायल हो गए हैं। मृतक राम स्वरूप और उसके बच्चे के शव को कई घंटों की मशक्कत के बाद कटर से कार को काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। घायलों को उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version