समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से सामने आ रही है जहां सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग के दौरान आईटीबीपी का एक कमांडो जवान यमुना नदी में डूबने से शहीद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले की खटीमा तहसील के बग्गा गांव निवासी राकेश प्रजापति पुत्र सुरली प्रजापति आईटीबीपी में कमांडो था। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, धारदार हथियार से एक की मौत… तीन गंभीर

बताया गया है कि इन दिनों गोविंद घाट में आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला, हरियाणा के 110 जवानों की नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग चल रही है। बीते रोज ट्रेनिंग के दौरान राकेश तैरते-तैरते काफी आगे पहुंच गया परंतु गहरे पानी में जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड दिया। उसके आकस्मिक निधन की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version