सितारगंज की ओर से किच्छा की ओर जा रहे सवारियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर विरेंदर नगर मोड़ पर पलट गई।बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी मिली है कि बस में बैठी 1 दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा। कोई जनहानि होने की खबर है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मसूरी झील में मिला युवती का शव, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

मिली जानकारी के मुताबिक सितारगंज की ओर से किच्छा की ओर जा रही एक प्राइवेट बस अचानक विरेंदर नगर की मोड़ पर पलट गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस को पलटा देख आस पास के गांव के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिली है कि बस में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version