शुक्रवार सुबह मसूरी झील में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने जांच की और वहां के सीसीटीवी चैक किए तो खुलासा हो गया की युवती की मौत कैसे हुई। दरअसल युवती ने खुद झील में छलांग लगाई थी। सीसीटीवी में साफ तौर पर युवती झील में छलांग लगाते दिखी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: रुद्रप्रयाग में मिट्टी की ढांग में दबकर तीन महिलाओं की मौत…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनाली पंवार उम्र 24 वर्ष मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित झील में पहुंची जहां उसने मुख्य गेट को फांद कर झील में प्रवेश किया और छलांग लगा दी। पुलिस से जानकारी मिली है कि युवती श्रीनगर की रहने वाली थी जो की कुछ महीने पहले ही देहरादून आई थी। वो यहां अपनी बहन के साथ रहती थी। मृतक युवती की बहन एक कंपनी में कार्यरत है और देहरादून स्थित आईटी पार्क में निवास करती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस जांच कर रही है कि आखिर युवती ने आत्महत्या क्यों की?

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version