पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बरहैनी रेंज के जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से तमंचे व असलहे बनाने के उपकरण के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक आरोपित फरार हो गया। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।मंगलवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 28 फरवरी को कालाढूंगी पुलिस व वन विभाग की टीम ने बरहैनी रेंज के जंगल में अवैध शराब बनने की सूचना पर छापा मारने गई थी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबर: मेहंदी सूखने से पहले ही नवविवाहिता की हत्या, पति पुलिस हिरासत में

जंगल में कांबिंग के दौरान तीन व्यक्ति तमंचे बनाते हुए दिखे। पुलिस ने दो को पकड़ लिया। तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम खुशालपुर सकनिया गदरपुर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह व अमरजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह बताया। फरार आरोपित इसी गांव का राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र दर्शन सिंह है। आरोपितों की निशानदेही पर जंगल से एक अद्र्धनिर्मित तमंचा व तीन तमंचे 315 बोर बरामद हुए। आरोपितों ने बताया कि वह रोजी-रोटी के लिए जंगल में तंमचा बनाने की छोटी फैक्ट्री चलाते थे। तमंचा बनाने में जो सामान कम पड़ता था उसे रुद्रपुर व गदरपुर से खरीदकर लाते थे। तमंचा बनाने के बाद आसपास के क्षेत्र में सप्लाई होने थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version