उत्तराखंड में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे शराब पकड़े जाने के मामले भी बढ़ रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब का सबसे ज्यादा सहारा लिया जा रहा है। ऐसा ही मामला कनखल से सामेन आया है। जहां बीजेपी का झंडा लगी कार से 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने भी भेल सेक्टर 3 के एक मकान से 70 पेटी अंग्रेजी शराब को पकड़ा है। हालांकि, दोनों ही मामलों में पुलिस किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह का विडियो वायरल… कह रहे बीजेपी उत्तराखंड फंसी हुई… कांग्रेस ले इसे लपका

दरअसल, कनखल थाना क्षेत्र के ब्रह्म बिहार कालोनी में पुलिस के साथ पहुंचे लोगों ने बीजेपी नेता निशांत पराशर के आवास पर छापा मारा तो घर में शराब तो नहीं मिली, लेकिन शराब की कई खाली पेटी जरूर मिली। जिसके बाद लोगों ने घर के पास गली में खड़ी कार को खड़ा देखा। जिसमें अंग्रेजी शराब की दो पेटी मिली। जिन्हें पुलिस थाने ले गई. इस मामले में पुलिस कार को सीज कर मालिक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version