चमोली के कर्णप्रयाग में कल दोपहर पिंडर नदी में छलांग लगाने नदी किनारे पहुंची दो युवतियों द्वारा छलांग लगाने को तैयारी के सेकेंड भर के अंदर उत्तराखंड पुलिस के जवान विनोद पंवार ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए दोनों युवतियों की जान बचाई। आपको बता दें कि चमोली जिले के कर्णप्रयाग में अपने दायित्वों को बखूबी निभाने वाले कांस्टेबल विनोद सिंह पंवार यातायात का कार्य देख रहे थे कि विनोद को सूचना मिली कि दो युवतियां लगभग 2 घण्टे से कर्णप्रयाग पोखरी पुल के नीचे नदी तट पर घूम रही है और हावभाव से मानसिक रूप से भ्रामित लग रही है। वो कुछ गलत कदम उठा सकती है और अगर समय पर उन्हें वहां से हटाया नही गया तो, नदी के तेज बहाव के चपेट में आ सकती है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

सूचना मिलते ही कॉन्स्टेबल विनोद तुरंत मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में खुद को छुपते छुपाते युवतियों के पास पहुँचे। तब तक एक युवती तेज बहाव के करीब थी जिसे बालों से पकड़ कर खींचा गया। युवतियों के हाथ आपस में दुप्पटे बंधे हुए थे, जिस बारे में युवतियों ने स्पष्ट कारण नहीं बताया। बचाव के दौरान ही दोनों के हाथ दुपट्टे से खोले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर पुलिस तत्काल ही मौके पर नहीं पहुंचती तो दोनों युवतियों को बचाया जाना मुश्किल था। वहीं एसपी श्वेता चौबे ने जवान को इनाम देने की घोषणा की। साथ ही एसपी ने कहा किकॉन्स्टेबल विनोद सिंह पंवार के इस उत्कृष्ट कार्य की सूचना उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 31 जनवरी से स्कूलों को लेकर शासन ने जारी किए नए दिशा निर्देश

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version