राज्य के चम्पावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बाराकोट विकासखंड के रैघांव गांव निवासी चंद्रा देवी पत्नी योगेश सिंह अधिकारी रोज की तरह अपनी सास मुन्नी देवी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी। लकड़ी लेकर वापस लौटते समय बीच रास्ते में ही वह एकाएक बेसुध होकर गिर पड़ी और उसने दम तोड दिया।  आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 31 जनवरी से स्कूलों को लेकर शासन ने जारी किए नए दिशा निर्देश

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाद परिजनों को सौंप दिया है।‌ मृतका की उम्र अभी महज बीस वर्ष बताई गई है। हादसे की खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। हादसे के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नवविवाहिता की मौत की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल इस संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version