रुद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक के तैला गांव का रहने वाला 18 वर्षीय रोहित राणा का राष्ट्रीय जूनियर प्रो कबड्डी के चयन से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। रोहित राणा ने मोबाइल फोन और टीवी से ही कबड्डी के सारे दांव पेंच सीखे। उनका चयन गोवा में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर प्रो कबड्डी के लिए हुआ है। खेल विभाग ने 112 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जो कि अलग अलग टीमों से खेलेंगे जिनमें रोहित राणा का नाम होने पर पूरा रुद्रप्रयाग जिला गौरवान्वित है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी के तमाम पदों से हटाया गया

अभी पढ़ाई के साथ वे पिछले पांच सालों से कबड्डी के हर तौर तरीके को सीख रहे हैं। पहले मोबाइल फोन से सीखने के बाद फिर वे खुद इसकी प्रैक्टिस भी करते थे। रोहित राणा अपने गांव के तेला इंटर कॉलेज में कबड्डी का कोर्ट बनाकर रोजाना अभ्यास करते थे। इससे पहले पिछले साल रुड़की में आयोजित राज्य स्तरीय प्रो जूनियर कबड्डी के ट्रायल में भी वे पास हुए थे। जिसके बाद रोहित राणा को नोएडा ढाई महीने के ट्रायल के लिए भेजा गया। रोहित राणा ने बताया कि उनके पास उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए कोई कोच नहीं है। वे मोबाईल फोन से ही सब कुछ सीखते थे। इस प्रकार से इतना बड़ा सफर तय करना अपने आप में एक गौरव का पल है। रोहित राणा को राष्ट्रीय जूनियर प्रो कबड्डी में चुने जाने की बहुत बहुत बधाई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version