देहरादून।  देवभूमि उत्तराखंड के Plunex Productions द्वारा निर्मित फिल्म ‘Ghaprol’ न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे बॉलीवुड से भी जबरदस्त सराहना बटोर रही है। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को PVR Mall, Dehradun में प्रदर्शित हुई थी और आज १४ दिन बाद भी लगातार हाउसफुल जा रही है, जिससे दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता साफ झलकती है।

‘Ghaprol’ की उत्कृष्ट सिनेमैटोग्राफी और तकनीकी गुणवत्ता इसे उत्तराखंडी सिनेमा का नवीन अवतार बना रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म के सभी कलाकार और तकनीकी टीम उत्तराखंड से ही हैं, जो राज्य की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं।

उत्तराखंडी सिनेमा के इस नए युग का हिस्सा बनने के लिए यह फिल्म जरूर देखें!

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version