भटवाड़ी ब्लाक के सैंज गांव में अपने दो पोतों को बचाने के लिए एक 65-वर्षीय वृद्ध भालू से भिड़ कर उसे भगाने में कामयाब रहा। काफी देर तक दोनों के बीच संघर्ष चला और अंत में भालू को जंगल की ओर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, इस में वृद्ध बुरी तरह घायल हो गए। बावजूद इसके उन्होंने अपने दोनों लाडले पोतों को सकुशल घर तक पहुंचाया। बाद में परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया, जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात… टैबलेट के लिए मिलेंगे 40-40 हजार

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 20 किमी दूर सैंज गांव में भी इन दिनों भालू का आतंक व्याप्त है। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे ग्राम सैंज निवासी प्रताप सिंह पंवार गांव से 500 मीटर दूर पेयजल स्रोत की मरम्मत करने गए थे। पंवार के साथ उनके 8 व 6 वर्षीय पोते भी थे। वे लोग अभी पेयजल स्त्रोत के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक झाड़ियों के पीछे से एक भालू पंवार के पोतों पर झपटा। यह देख पंवार भालू से भिड़ गए और घायल होने के बावजूद उसे उल्टे पांव भगाने में कामयाब रहे।

उखीमठ पहुंचे इन्डियन आइडियल पवनदीप राजन और अरुणिता, लिया भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version