उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर कवानू के तोडियाधार के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार कार सवार देहरादून से त्यूणी की तरफ जा रहा था। बता दें कि देहरादून की ओर से एक कार आ रही थी। कवानू मीनस मोटर मार्ग पर तोडियाधार के पास चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उखीमठ पहुंचे इन्डियन आइडियल पवनदीप राजन और अरुणिता, लिया भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद

सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक तहसील कर्मियों के साथ मौके पर पंहुचे। राजस्व उपनिरीक्षक रोशन लाल शर्मा ने बताया की कार में केवल चालक सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों को सूचना दी गई है। मृतक हरेंद्र सिहं (66 वर्ष) पुत्र चेत राम उम्र निवासी ढकेड, तहसील जुब्बल ,जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश का निवासी था।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version