पटियाला। धोखे से नशीली ड्रिंक पिलाकर एक युवक की ओर से अपनी दोस्त के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। थाना अनाज मंडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसकी पहचान लवनीश कुमार निवासी जाखल मंडी फतेहाबाद के तौर पर हुई है। पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फार्मा कंपनी में काम करती है। कंपनी के कामकाज के संबंध में उसकी पिछले करीब सात महीनों से आरोपी लवनीश कुमार के साथ बातचीत होती रहती थी। इसके चलते दोनों में दोस्ती हो गई।

इसी बीच सात जनवरी 2025 को आरोपी लवनीश कुमार ने पीड़िता को बहाने से पटियाला बुलाया। जहां वह उसे एक होटल में ले गया। वहां धोखे से सॉफ्ट ड्रिंक में शराब मिलाकर पीड़िता को पिला दी। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ जबरन बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन पीड़िता को जीरकपुर रोड पर छोड़कर आरोपी चला गया। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version