रेड मारकर फ्लैट से 16 पेटी इम्पोर्टेड शराब बरामद

देहरादून। थाना राजपुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्लॉट नंबर 5 ,शिप्रा विहार, कैनाल रोड के फ्लैट में बनाये गये अवैध शराब के गोदाम पर छापा मारते हुए 16 पेटी (कुल 181 बोतल ) अवैध इम्पोर्टेड शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। कुछ शराब की बोतलें हरियाणा मार्का भी थी। पुलिस द्वारा फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति के विरूद्ध मु0अ0सं0: 284/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

बरामदगी:
01: 16 पेटी (कुल 181 बोतले) इम्पोर्टेड शराब
(अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रू0)

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version