हल्द्वानी में एक दूल्हे को शादी से पहले जेल की हवा खानी पड़ी। नाबालिग से शादी करने वाले बरेली के एक दूल्हे को सात फेरे लेने से पहले पुलितस ने गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। वहीं नाबालिग को काउंसलिंग के बाद परिवार को दिया है। आरोपी पर नाबालिग से छह माह तक दुष्‍कर्म करने, आपत्‍त‍िजनक वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी करने का आरोप है। जिसके बाद उसके खिलाफ दुष्कर्म व बाल विवाह निषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: अपने 04 साथियों की हत्या करने वाले CRPF जवान ने बताई पूरी वजह, वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के अनुसार मूल निवासी यूपी के बिजनौर व हाल हल्द्वानी निवासी एक युवक ने मुखानी थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम सिरसा, थाना भमौरा बरेली निवासी संतोष ने पांच माह तक उसकी नाबालिग बेटी से शारीरिक संबंध बनाए। उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी शादी का दबाव बनाने लगा। शादी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। ऐसे में समाज में इज्जत को देखते हुए उन्हें शादी के लिए मजबूर होना पड़ा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version