उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रेमनगर के पास पंडितवाड़ी में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया। यह हादसा इतना खतरनाक था कि हादसे में दोनों ही युवकों की मौत हो गई है। घटना में चालक को भी चोटें आई हैं, जिसे दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला 30 अक्टूबर शनिवार की देर रात का है। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर ऐश्वर्यापाल ने बताया कि शनिवार देर रात बाइक पर सवार दो युवक विकासनगर की तरफ से देहरादून आ रहे थे, वहीं डंपर प्रेमनगर की तरफ जा रहा था। पंडितवाड़ी के निकट डंपर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गया।

हादसे में बुरी तरह घायल संतोष प्रसाद पुत्र भगवती प्रसाद निवासी निवाल (30 साल)  गांव पोओ मेड थाती घनसाली और अभिषेक भट्ट (23 साल) पुत्र ललिता प्रसाद भट निवासी डुंडा थाना डुंडा  (उत्तरकाशी) को प्रेमनगर स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। डंपर चालक संजय निवासी हरबंस वाला पोस्ट बढ़ापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश के दोनों पैर और सिर पर सामान्य चोट हैं। डंपर की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा पेड़ भी सड़क पर गिर गया था,पेड़ को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू किया गया। पुलिस के अनुसार युवकों का देहरादून में पेपर था और वह पेपर देने के लिए ही देहरादून आए थे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version