उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमनगर थाना के धौलास इलाके में एक कोठी में महिला और नौकर का शव बरामद हुआ है। दोनों का शव घर के पीछे से बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. महिला का पति और कोठी का मालिक घर पर थे। महिला के पति ने ही पुलिस को दोनों के गायब हों की सूचना दी थी। पुलिस ने दोनों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों के कारण भी यह हत्या हो सकती है हालांकि की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

दोनों के शव बंगले के अहाते में पॉलिथीन से हुए बरामद हुए। दोनों के सिर पर किसी धारदार भारी हथियार से वार किया गया था। हत्या के कारणों की जांच के लिए पुलिस आसपास के लोगों और महिला के पति से जानकारी जुटा रही है। पुलिस के अनुसार बंगला सुभाष शर्मा का है। यहां पर उनकी पत्नी उन्नति शर्मा (55) और नौकर राजकुमार थापा (45) करीब आठ-दस साल से रहते थे। बुधवार सुबह सुभाष शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि उनकी पत्नी व नौकर घर से गायब हैं। इस पर प्रेमनगर थाने से चीता पुलिस मौके पर पहुंची और विवरण लेकर लौट आई। इसके बाद सुभाष शर्मा ने दूध लेकर आने वाली महिला सविता को फोन किया और इस बात की जानकारी दी।

एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल होने की बात सामने आ रही है। एसएसपी ने कहा कि दोनों की हत्या हुई है, कारण क्या थे इसकी जांच चल रही है। मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे। पुलिस डबल मर्डर के पीछे अवैध संबंधों का एंगल देख रही है। हालांकि सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version