रुद्रपुर में एक मां ने अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार काजल (35) ट्रांजिट कैम्प के शिवनगर निवासी का 17 साल पहले शिवनगर निवासी मेवराम से विवाह हुआ था। उनकी तीन बेटे हैं और मेवाराम टेलरिंग का काम करता है। बुधवार सुबह किसी बात पर घरेलू झगड़े की वजह से काजल अपने छोटे बेटे कुलदीप को लेकर अपने चचिया ससुर के घर खेड़ा में आ गई।

सुबह चचिया ससुर और अन्य परिजनों ने काजल को लटका देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. यही नहीं मासूम कुलदीप भी मरा मिला. शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे ओर जानकारियां ली. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि बेटे की गला घोंटकर हत्या के बाद महिला ने खुद आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version