टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चिन्यालीसौड़ स्यांसू मोटरमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। स्यांसू पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। इस भीषण हादसे में 4 लोगों के लापता होने की खबर हैं। राजस्व, धरासू पुलिस के साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब 7:45 बजे टिहरी-उत्तरकाशी जिले की सीमा पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: पहाड़ में दुखद हादसा: गहरी खाई में गिरी जेसीबी, तीन लोगों की की दर्दनाक मौत

यहां स्यांसू पुल से 100 मीटर पहले चिन्यालीसौड़ की ओर से आ रही एक मारुति आल्टो कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में गिर गई। जिसमें 3 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इन लोगों के नाम शीशपाल निवासी स्यांसू टिहरी गढ़वाल, सोनू निवासी सुनारगांव टिहरी गढ़वाल तथा शेर सिंह निवासी ल्वारखा टिहरी गढ़वाल बताए गए हैं। शीशपाल स्यांसू गांव के प्रधान बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में 3 लोग सवार थे। इधर, क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि कार दुर्घटना मे टिहरी बांध की झील मे डूबे व्यक्तियों के बारे मे अभी ठोस जानकारी नहीं मिली, घटना से पूर्व आने की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा 2021: उत्त राखंड में कल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, आज जारी हो सकती है इसकी SOP

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version