पहाड़ से लेकर शहर तक आत्महत्याओं का दौर जारी है। विगत दिवस हल्द्वानी में एक बॉक्सिंग खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली। उससे पहले बागेश्वर जिले में ही एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ससुराल वालों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। अब बागेश्वर जिले में उडियार गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि इसी साल एक मई को उसका विवाह हुआ था। बागेश्वर जिले में उडियार गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि इसी साल एक मई को उसका विवाह हुआ था। पति पूना में नौकरी करता है। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: साहब बीबी के गहने बेचकर किराया चुकाया, अब चालान कहां से भरूगां कहकर बीच सडक़ पर लेट गया चालक

रीमा क्षेत्र की पुलिस को गत रात महिला के फांसी लगाने की सूचना मिली। उडियार गांव निवासी 22 साल की दीपा खाती पत्नी पंकज खाती ने मंगलवार की शाम अपने की घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम प्रहरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस के मुताबिक मृतका का पति पूना में प्राइवेट नौकरी करता है। इसी साल एक मई को उनका विवाह हुआ है। मृतका का मायका रीमा क्वीटी में है। उन्हें सूचना दे दी है। मामले में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: मसूरी में भारी बारिश से कैम्पटी फॉल में अचानक आया सैलाब… बाल-बाल बचे 200 सैलानी

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version