लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। सलमान खान से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिलने की खबरें आ चुकी हैं। इन धमकियों के चलते सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी ने सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने को कहा है। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो का पूरा सच।

क्या बोल रहे हैं CM योगी?
वायरल वीडियो में सीएम योगी का बयान है, “मुसलमान की चिंता क्यों नहीं हो रही है। उसे मकान मिल रहा है, खाने को मिल रहा है, उसको उपचार मिल रहा है। लेकिन वो भारत का कानून भी तो माने। भारत के संविधान का सम्मान करे। संविधान के अनुसार, देश चलेगा। शरीयत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन ये संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता और वो इस बात को माने।” इस वीडियो को यूट्यूब पर ‘mahaveertvofficiallive5829’ नाम के पेज ने शेयर किया है

वीडियो का पूरा सच
इस वायरल वीडियो को ‘ABP News’ चैनल पर मार्च 2024 में प्रसारित एक इंटरव्यू से लिया गया है। इंटरव्यू में सीएम योगी मुस्लिम समुदाय के बारे में बात कर रहे थे, न कि सलमान खान के बारे में। बाद में, ‘मुसलमान’ शब्द को हटा कर ‘सलमान’ जोड़ दिया गया, जिससे भ्रम पैदा हुआ।

इस तरह के भ्रामक वीडियो से साफ है कि सीएम योगी ने सलमान खान या लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित कोई टिप्पणी नहीं की है। यह वायरल वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है और असल में सीएम योगी ने सलमान खान का जिक्र नहीं किया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version