उत्तराखंड में हल्द्वानी से ख़ाकी को शर्मसार करती घटना सामने आ रही है। यहां एक पुलिस वाले ने एक बच्ची से छेड़छाड़ की जिसके बाद लोगों ने पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई करदी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। मामला बिठौरिया क्षेत्र का है। पीडित बच्ची के पिता एक दुकान चलाते हैं। दुकान में मुखानी थाने में तैनात दरोगा मदन सिंह परिहार भी आता रहता है। वह मौका पाते ही बच्ची से छेड़खानी करने लगता था। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे वक्त से ऐसा कर रहा था। दुकानदार को जब ये पता चला तो उसने पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने दुकान में कैमरा लगा दिया। रोजाना की तरह मदन सिंह दुकान पहुंचा और बच्ची से छेड़खानी करने लगा।

पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद मोहल्ले के लोगों ने मदन सिंह की धुनाई कर दी। सरेआम दरोगा की धुनाई तो हुई ही उनकी वीडियो भी बनाई गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से जिले में चर्चा शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं एसएसपी ने आरोपी दरोगा सस्पेंड कर दिया है। उक्रांद नेता सुशील उनियाल व अन्य सामाजिक संगठन भी मुखानी थाने में परिजनों के साथ उक्त पुलिस के जवान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैं उनका कहना है यदि कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version