उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 खाली सीटों में से 9 पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग (ECI) ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट (अयोध्या) पर चुनाव का ऐलान नहीं किया है। इसका कारण यह है कि इस सीट को लेकर एक याचिका अदालत में लंबित है, जिस कारण वहां फिलहाल उपचुनाव नहीं होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बयान
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार से मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख घोषित न करने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन सीटों पर चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है, वहां इलेक्शन पिटिशन कोर्ट में दाखिल हैं।

यूपी की इन 9 सीटों पर होंगे उपचुनाव:

कटेहरी (अंबेडकर नगर)
करहल (मैनपुरी)
मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
गाजियाबाद
मझवां (मिर्जापुर)
सीसामऊ (कानपुर नगर)
खैर (अलीगढ़)
फूलपुर (प्रयागराज)
कुंदरकी (मुरादाबाद)
मिल्कीपुर (अयोध्या) पर चुनाव की तारीख कोर्ट के फैसले के बाद घोषित की जाएगी।

 

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version